देवरिया, मई 25 -- .....अन्तर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस विशेष देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के साथ ही हाल के दिनों में जनपद में हुए अपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश करने में भी सफल रही। लेकिन जनपद से गायब 10 बालिका व दो बालकों की बरामदगी नहीं कर सकी है। यह पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। भलुअनी थाना क्षेत्र के गायब एक बालक के परिजन तो हर दिन पुलिस की चौखट पर बरामदगी के लिए दस्तक दे रहे हैं। बालक की बरामदगी के लिए एसओजी समेत एएचटीयू को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिले में अपराध पर अंकुश हाल में दिनों में लगे हैं। पहले की अपेक्षा हत्या, लूट व अन्य घटनाओं में कमी आई है। लेकिन पांच वर्ष में 55 बालक व बालिकाएं गायब हो गईं। इन मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच भी की। इसमें से केवल 43 की बरामदगी हो पाई है। जबकि 10 बालिका व दो बा...