मऊ, नवम्बर 4 -- दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए खाते उड़ाए गए 52 हजार रुपये पीड़ित को वापस करा दिए। साइबर शातिरों ने पांच वर्ष पूर्व खाते से रुपये गायब कर दिए थे। जिसकी पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को हुई तो वह पैसा वापस कराने में जुट गए। पैसा वापस आने की जानकारी जब युवक को मिली तो चेहरे पर मुस्कान आ गई और पुलिस की प्रशंसा की। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोंठा निवासी अंबरीश राय पुत्र कृष्ण कुमार राय पांच वर्ष पूर्व साइबर ठगी के शिकार हो गए थे। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 52 हजार 499 रुपये उड़ा दिया। जिसकी पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन समय बीतने के साथ ही उन्होंने पैसा वापस आने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन एक वर्ष पू...