भभुआ, दिसम्बर 11 -- पेज चार की खबर पांच वर्ष के भीतर नाला का ढक्कन टुटने से दुधर्टना की आशंका मुहल्लेवासी, राहगीरो, बुर्जुगो व छात्र रास्ते से आने जाने में रहते हैँ भयभीत रात में नाला में अब तक दर्जनो लोग गिरकर हो चुके हैं धायल,परेशानी बढ़ी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बाजार की गली में निर्मित नाला का ढक्कन पांच वर्ष के भीतर ही टूट कर खराब हो गया है। जिससे नाला निर्माण में लगाए गए सामग्रियों के गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि पहले योजनाओं के गुणवत्ता अच्छी होने के कारण योजनाएं 5 वर्ष के अंदर खराब नहीं होती थी। लेकिन अब योजनाओं के विकास राशि के कई स्तरों पर बंदर बांट होने से योजनाओं के गुणवत्ता में कमी आ गई है। जिसके कारण योजनाएं अब 5 वर्ष के भीतर ही खराब होकर बेकार हो जा रही है। जिसका लाभ सही ढंग ...