सीतामढ़ी, मई 16 -- पुपरी। पुपरी पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व रेप केस में पांच वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। केस के आईओ एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने डुमहारपट्टी गांव में छापेमारी कर अखिलेश सहनी के पुत्र सिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिंटू कुमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सिंटू कुमार ने एक नाबालिग को झांसा से देकर उंसके साथ यौन सम्बंध बनाया। इसको लेकर पीड़िता ने अपने परिजनों को अवगत कराया। पीड़िता के पिता के द्वारा सिंटू सहनी व अन्य के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट व रेप का मुकदमा कराया। इस बीच पुलिस के गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी भागा भागा फिर रहे थे जो अन्तोगत्वा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...