फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। जिले की बड़ी पंचायत ललौली सरकंडी में करोड़ो की घपलेबाजी खुलने के बाद अमौली की पंचायत सिकंदरपुर में घोटाला की परते खुली है। पंचायत के विकास और मनरेगा से कामों पर 50 लाख से अधिक का घोटाला सामने आया है। आधे अधूरे और फर्जी काम दिखाकर रकम हजम कर ली गई। महीनों से शिकायतों के बाद भी अफसरों ने संज्ञान में नही लिया है। आधा दर्जन ग्रामीणों ने शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग उठाई है। अफसरों ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सिकंदरपुर में मनरेगा से तालाब खुदाई, इंटरलॉकिंग, सीसी मार्ग, मिट्टी पुराई के कार्य में अनियमितताएं बरती गई। मजदूरों से कार्य के बजाय जेसीबी लगाकर काम कराया गया। अधिकांश कार्यो को फर्जी दिखाकर रकम का बंदरबाट करते हुए अफसरों तक को गुमराह रखा। श्रमिकों से म...