जामताड़ा, सितम्बर 8 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले के बड़े बालू घाटों की संख्या 21 हैं। इसमें एक घाट का मामला न्यायालय में लंबित है। इस कारण कुल 20 बालू घाटों की नीलामी की जाएगी। इन बालू घाटों की पांच वर्षो के लिए बंदोबस्ती की जाएगी। बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाली गई। जिसके तहत ग्रुप ए में कुल 15 बालू घाट शामिल है। जिसमें नवाईकोल,हाथधरा-02,हाथधरा-01,बोधबांध-01 व बोधबांध टू,सतसाल,गोपालपुर,डीमजोरी,अमलाचातर,आसनचुंआ,निमबेड़ा,मरालो व देवलकुंडा का घाट शामिल है। इस ग्रुप के लिए टेंडर वैल्यू-28 करोड़ 20 लाख 24 हजार 653 रूपए है। जबकि टेंडर का बीड ओपनिंग की तिथि 23 सितंबर निर्धारित है। जबकि ग्रुप-बी में कुल पांच बालू घाट शामिल है। इसमें बानखेत,पत्थरघट्टा,कास्ता,चिचुड़बिल,छोटो गोविंदपुर बालू घाट शामिल है। इस ग्रुप के लिए टेंडर वैल्यू 33 करोड़ 1...