चतरा, सितम्बर 28 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस ने मारपीट मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि जोगियारा गांव निवासी रामबली भारती पिता स्व. जगदीश भारती के खिलाफ वर्ष 2020 में कांड संख्या 15/20 दर्ज किया गया था। मारपीट के इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था। पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...