हरदोई, नवम्बर 9 -- फोटो 15 मढिया में जर्जर सड़क से आने-जाने में लोगों को होती परेशानी हरदोई, संवाददाता। शहर के किनारे जीडीसी से हरसिंहपुर तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बीते पांच वर्षों से पूरी तरह जर्जर पड़ी है। यह मार्ग 60 से अधिक गांवों को जोड़ता है। लेकिन कीचड़ और जलभराव के कारण तालाब का रूप ले लेताहै। मढिया के नन्हें ने बताया कि इस सड़क का डामरीकरण वर्ष 2012 में हुआ था। एक बार मरम्मत भी कराई गई, लेकिन पिछले पांच वर्षों से यह पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बरसात के दिनों में सड़क पर इतना पानी भर जाता है कि यह तालाब जैसी लगती है। निजामुद्दीन ने बताया कि मार्ग से रोजाना करीब 2000 से अधिक वाहन गुजरते हैं जो 60 से ज्यादा गांवों को जोड़ते हैं, मगर रखरखाव न होने से अब यह रास्ता खतरे में बदल गया है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल...