मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरुर, प्रमुख संवाददाता। तिरहुत रेंज में 31 मईं तक एक ही जिला में पांच वर्षों या उससे अधिक समय से जमे 1067 पुलिस कर्मियों को इधर से ऊधर किया गया। इनमें सिपाही से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर एवं दारोगा-जमादार तक शामिल हैं। इसको लेकर तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर के एसपी शामिल हुए। इस आदेश से मुजफ्फरपुर के आठ थानेदार समेत करीब 430 पुलिस कर्मियों का तबादला हो गया। साहेबगंज, कांटी, देवरिया, मीनापुर, कुढ़नी, कटरा और जजुआर थानेदार का स्थानांतरण हुआ है। 10 इंस्पेक्टर भी इधर से ऊधर किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...