भभुआ, जुलाई 7 -- जिले के एक जमादार, 29 हवलदार व 141 सिपाही भी किए गए स्थानांतरित शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की एसपी की भेजी सूची (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में पांच वर्ष से अधिक समय से जमे तीन इंस्पेक्टर, 48 दारोगा, एक जमादार, 29 हवलदार व 141 सिपाहियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है। शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ. सत्य प्रकाश ने कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला से पांच वर्षों से जिले में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की सूची मांगी थी, जिनका स्थानांतरण रोहतास और भोजपुर जिलों में किया गया। कैमूर में पदस्थापित इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह व शम्भू कुमार को रोहतास तथा इंस्पेक्टर शक्ति सिंह को भोजपुर जिला में भेजा गया। जबकि पुअनि जयनाथ मांझी, सुनील पासवान, विनोद कुमार यादव, रंजीत कुमार मिश्रा, राजीव...