प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। शहरी इलाके में बीते पांच वर्षों के अंतराल में बीस फीसदी हरियाली में इजाफा हुआ है। उद्यान विभाग के मुताबिक वर्ष 2019 के बाद से शहर के विभिन्न उद्यान पार्कों में पेड़ और पौधों में वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें मुख्य रूप से हाइकोर्ट व सर्किट हाउस परिसर, चंद्रशेखर आजाद पार्क, खुसरोबाग उद्यान समेत अन्य स्थान शामिल है। खुसरोबाग के उद्यान प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि विगत पांच वर्षों में शहर के विभिन्न पार्कों में पेड़ पौधों की वजह से बीस फीसदी तक हरियाली में बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें मुख्य रूप से मचीरा, पॉम प्रजातियां, जूनी प्रेस, फाइकस, चांदनी, क्रोटन, चांदनी समेत अन्य सुंदरीकरण पेड़ और पौधे शामिल है। वहीं, आम शहरियों में पेड़-पौधों के प्रति जागरूकता बड़ी है। टैरिस गार्डन के प्रति लोग तेजी से बढ़ रहे है। उद्यान क...