मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लीची उत्पादन को लेकर पूरे देश में चर्चित मुजफ्फरपुर जिला कुल उत्पादन के मामले में एक स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहले यह समस्तीपुर और वैशाली जिले के बाद तीसरे स्थान पर था। जिला उद्यान विभाग और राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र (एनआरसीएल) की मदद से मुजफ्फरपुर जिले को यह सफलता मिली। विभिन्न फसलों और फलों के प्रदेश में उत्पादन को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरपुर में लीची का केवल उत्पादन ही नहीं बढ़ा है, बल्कि पांच वर्षों में प्रति हेक्टेयर उपज और बगीचे का क्षेत्रफल भी बढ़ा है। उत्पादन में जहां 37 प्रतिशत से अधिक वृद्धि आई है, वहीं प्रति हेक्टेयर उपज भी 27 प्रतिशत के करीब रहा है। हालांकि इस दौरान लीची उत्पादक अन्य प्रमुख जिलों समस्तीपुर, वैशाली...