मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अगले पांच वर्षों में मुजफ्फरपुर औद्योगिक केंद्र का हब बनेगा। गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में औद्योगिक विकास का रोडमैप बनकर तैयार है। वे शनिवार को मीनापुर हाईस्कूल में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राज्यसभा सांसद ने ने कहा कि बिहार के 2.70 करोड़ परिवार की प्रत्येक महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये मिलेगा। योजना इसी महीने से लागू कर दी गई है। इसके लिए बिहार सरकार ने 27 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ से सीतामढ़ी में पुनौराधाम का विकास किया जा रहा है। वर्तमान सरकार में 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को ...