पटना, दिसम्बर 21 -- बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पटना स्थित सम्मेलन सभागार में रविवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सरावगी (दरभंगा ), विधायक गोपाल अग्रवाल (ठाकुरगंज) एवं एमएलसी ललन कुमार सर्राफ (उपनेता, विधान परिषद) को सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के सदस्यों ने राजस्थानी प्रतीक तलवार, मोमेंटो, शॉल, पौधा देकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि आने वाले 5 सालों में बिहार उपभोक्ता राज्य ही नहीं, बल्कि उत्पादन सह निर्यात करने वाला राज्य में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के राज्य में उद्योग और व्यापार का वातावरण बढ़ रहा है। एमएलसी ललन कुमार सर्राफ न...