मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- कांटी/मीनापुर हिटी.। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को अगले पांच साल में देश के शीर्ष राज्यों की सूची में शामिल कराने का लक्ष्य है। इसके लिए बिहार को उद्योगों का हब बनाया जा रहा है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में सरकार बनने के बाद ही राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य शुरू किए गए। पंचायती राज में 50 प्रतिशत और सिपाही भर्ती में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाया है। मुख्यमंत्री मंगलवार को कांटी हाईस्कूल मैदान और मीनापुर स्टेडियम में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मीनापुर से जदयू उम्मीदवार अजय कुमार, औराई से भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद, कांटी से जदयू के ...