संभल, दिसम्बर 12 -- गुन्नौर बार एसोसिएशन में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बार काउंसिल ने प्रदेश के अधिवक्ताओं को मेडिकल सहायता के रूप में कुल 150 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी भी शामिल रही, जिसके दौरान अधिवक्ताओं को आर्थिक सहयोग की सबसे अधिक आवश्यकता थी। अजय यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में नए अधिवक्ताओं को एक से दो वर्षों तक 5000 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने नए अधिवक्ताओं के लिए कोई सहायता प्रदान नहीं की है। इसका सीधा प्रभाव युवा वकालत पेशेवरों पर पड़ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि डेथ क्लेम के तहत 70 वर्ष तक के अधिवक्ता के निधन पर उनके परिवार को 5 लाख रुपये की ...