सिद्धार्थ, सितम्बर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम पांच वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि शनिवार की शाम उसकी मासूम बेटी बगल के एक दुकान के पास खेल रही थी। आरोप है कि इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद गांव का ही एक युवक उसे दुकान के पीछे ले गया और उसके साथ गलत हरकत की। बेटी के शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। रोते-बिलखते बेटी घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता की मां परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष इटवा श्यामसुंद...