महाराजगंज, अप्रैल 21 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में आई बारात के दौरान दस साल के दो बच्चे पांच साल की एक बच्ची के साथ टेंट के बगल में ही अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने लगे। किसी ने घटना की सूचना बच्ची की मां को दे दी। वह फौरन मौके पर पहुंची। दोनों बच्चों को पकड़ हंगामा शुरू कर दिया। घटना से भड़की पीड़िता की मां पुलिस को सूचना दी। थाने पर पहुंच कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने दस साल के दोनों बाल अपचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें बाल सुधार गृह भेजने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात बारात आई थी। गांव के बच्चे बारात देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी बीच देर रात गांव के ही 10 वर्षीय दो बालकों ने टेंट के पीछे एक पांच वर्षीय बच्ची को बहला फुसला...