अररिया, मई 17 -- भरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना भरगामा। निज संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय बालक के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी और पीड़ित बालक को पुलिस ने मेडिकल चेकअप के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर पीड़ित बालक की मां के द्वारा थाना मे दिये आवेदन में बताया कि गांव के हीं एक युवक ने मेरे बेटे को बहलाकर फुसलाकर गांव मे ही एक मक्के के खेत में ले गया तथा जबरन उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। जिससे मेरा बालक बुरी तरह जख्मी हो गया। बताया बालक के चिल्लाने पर परिवार के सदस्य खेत पहुंचे तो देखा की बच्चा खून से लथपथ था। इ...