बेगुसराय, अगस्त 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय दूरभाष केंद्र तारा में एक ही शिक्षिका पांच वर्गों के छात्र-छात्राओं को पढ़ा रही हैं। इसके अलावा कार्यालय का कार्य भार भी देख रही हैं। इस कारण स्कूल में पठन-पाठन व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दूरभाष केंद्र तारा में कुल दो शिक्षकों का पदस्थापन है। इनमें से एक शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी निभा रहे हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुभा जया अकेले ही विद्यालय का संचालन कर रही हैं। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस विद्यालय के पूर्व शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया है। अभी कुल दो शिक्षक यहां पदस्थापित हैं जिनमें एक शिक्षक सुनील राम बीएलओ के रूप में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने एकल शिक्...