बेगुसराय, नवम्बर 7 -- मझौल, एक संवाददाता। मंझौल पंचायत 03 गोरखौली वार्ड 03 निवासी रामविलास सदा की पत्नी रेखा देवी ने मंझौल थाना में अपने पुत्र विक्रम कुमार(17) की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में रेखा देवी ने बताया है कि अपने परिवार के साथ पंजाब थी। मेरा पुत्र विक्रम कुमार अकेले गढ़खौली स्थित अपने घर में रहता था। 27-10- 25 की रात्रि में मेरा पुत्र विक्रम कुमार गढ़खौली स्थित अपने घर में अकेले सोया हुआ था। मेरे बगल के ही पांच लोगों ने घर में सोए हुए मेरे पुत्र विक्रम कुमार को उठाकर बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी तथा रातो रात उसके शव को घर से लगभग 800 मी दूर एक गाछी के पास जमीन गड्ढा खोदकर गाड़ दिया। 28-10- 2025 को सूचना मिलने पर हम लोग 31- 10 -25 को घर गढखौली आए तथा अपने पुत्र के शव क...