देवरिया, सितम्बर 9 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। नदी के किनारे बोरियों में पटाखा एवं अन्य सामग्री मिलने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले के जांच में जुट गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रामपुर कारखाना एवं महुआडीह पुलिस ने तीन दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर नौतन हथियागढ़ गंडक पुल के पीछे झाड़ियों में रखे विस्फोटक पदार्थ, बोरियों में बारूद और कच्चा सामान पटाखा बनाने वाले औजार बरामद किया गया। 11 अदद बोरियों में कुल 28 किलो 800 ग्राम बारूद बरामद किया गया। पुलिस तीन सौ ग्राम बारूद का नमूना जांच के लिए भेज दिया। मामले में नौतन हथियागढ़ गांव के रहने वाले आरोपित बउद्दीन, असलम खान, नन्हे खान, शमशेर खान समेत...