रांची, दिसम्बर 8 -- रांची। रांची की रहमत कॉलोनी निवासी मो अफसर उर्फ गुड्डू ने राजा, अमन, अली, हक्का और ताबिज के खिलाफ डोरंडा थाना में मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। मो अफसर ने पुलिस को बताया कि रविवार को सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान झंडा चौक के पास सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी भाग निकले। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...