छपरा, सितम्बर 8 -- दरियापुर।प्रखंड के ककरहट टोले ठीका गांव में चोरी से बिजली जला रहे पांच लोगों के खिलाफ जेई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार बिजली चोरी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर जेई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने जब उक्त गांव में जांच की तो पांच लोग चोरी से बिजली जलाते पाए गए।सभी पर हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। परसा के वीर कुवारी में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार परसा । स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के वीर कुवारी में छापेमारी करते हुए स्कूटी पर लदे करीब 20 लीटर शराब के साथ धंधेबाज को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पकड़ा गया धंधेबाज चांदपुरा पंचायत के गंगाई निवासी अक्षय लाल राय का पुत्र बच्चा राय बताया गया है।उसकी स्कूटी जब्त कर ली गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...