बरेली, दिसम्बर 11 -- आंवला। एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला विलायत गंज की प्रीति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी नशरतगंज के लोकेश के साथ नौ साल पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। आरोप है कि ससुराल वाले और दहेज लाने का दबाब बनाते हुए उसका उत्पीड़न करने लगे और मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति लोकेश, ससुर अमरसिंह, सास मिथलेश, देवर विमल व चचिया ससुर जगदीश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...