गिरडीह, अगस्त 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारो में मंगलवार रात एक किराना दुकान में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य का किराना सामान जलकर बर्बाद हो गया। सूचना के बाद पहुंचे दमकल विभाग के वाहन ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में भंडारो के नईटांड़ निवासी किराना दुकानदार संतोष पंडित ने डुमरी थाना में आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों एवं अन्य पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि वह 30 वर्ष पूर्व खरीदी गए भूमि पर खपरैल मकान बनाकर उसमें थोक एवं खुदरा राशन के अलावा अन्य सामान का दुकान संचालित करते आ रहा है। 5 अगस्त की रात करीब 12 बजे गांव के ही सुखदेव राय, धनराज राय, लीलावती देवी, टेनी राय, चम्पा देवी एवं अन्य ने मेरी दुकान में आग लगा दी जिसके कारण दुकान का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। अग्निशाम...