मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रेम प्रसंग में अपहरण व हत्या के बाद तीन बच्चों समेत ममता के शवों को ठिकाने लगाने में पांच लोगों की संलिप्तता की पुलिस को आशंका है। चार शवों को नदी में ले जाकर फेंकने में इतने लोग लगे होंगे। इसी आशंका पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अहियापुर थाने की पुलिस ने जमालाबाद से दो भाइयों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर थाने बुलाया। दोनों ऑटो मैकेनिक है। दोनों से ममता के अपहरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इनके संबंध में जेल भेजे गए अमोद से कुछ इनपुट मिले थे। इधर, मौत के कारण को स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच से विसरा रिसीव कर लिया है। इसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। ममता के मायके वाले भाई, मामा व मामी आदि ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर ममता व उसके पति कृष्ण मोहन कुमार के बीच कटु स...