शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के रोजा यार्ड में 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ से बुधवार शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार पांच लोगों की कटकर मौत होने के बाद रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। हादसे के बाद मुरादाबाद से वरिष्ठ रेल अधिकारी तुरंत रोजा पहुंचे और देर रात तक डीआरएम संग्रह मौर्य भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने बंद कमरे में आधे घंटे तक एडीएन, एसएस और आरपीएफ के साथ बैठक कर अवैध रास्ते की सख्त जांच के निर्देश दिए और मौके पर ही रास्ता बंद कराने का काम शुरू करा दिया। रेलवे की संयुक्त जांच रिपोर्ट में पीडब्लूआई, सीएमआई, टीआई, आईओडब्लू और आरपीएफ ने बुधवार रात में ही ज्वाइंट रिपोर्ट बनाकर रेल मंडल को भेज दी। अब रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भी भेजी जाएगी। सूत्रों के अनुसार डीआरएम संग्रह मौर्य ने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण क...