बागपत, नवम्बर 8 -- छपरौली के सिलाना गांव में मामूली कहासुनी को लेकर एक परिवार के पांच लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ छपरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। सिलाना के रहने वाले अजमूदीन ने बताया कि कुत्ते को डंडा मारने को लेकर हुए विवाद में गांव के कुछ लोगों ने उसके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था, जिसमें अजमूदीन, शौकत, तरन्नुम, शाईस्ता व शाकिरा घायल हो गए थे। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विकास, प्रीति, दुलारी, नमित व जितेन्द्र को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की। सीओ विजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...