लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- निघासन। पढ़ुआ थाने के कटहिया गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि साल भर पहले उसने अपनी बहन आशा की शादी सहतेपुरवा निवासी मुकेश के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक और सोने की जंजीर की मांग को लेकर आशा को मारने-पीटने लगे। कई बार उसे जान से मारने की भी कोशिश की। 25 अप्रैल को उसकी पिटाई करने के बाद कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पति मुकेश, सास जगरानी, ससुर जगदीश, ननद लक्ष्मी और देवर रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...