सहारनपुर, नवम्बर 16 -- बड़गांव। गांव मोहम्मदपुर गाड़ा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का मामला सामने आया है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी में मुकदमा दर्ज किया गया। गांव मोहम्मदपुर गाड़ा निवासी सोनू पुत्र शोभा की गांव के ही एक परिवार से रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि नदीम, राजा, शादीक ,शाकिर फैसल पुत्रगण इमरान ने घर में घुसकर उसके भाई काका के साथ जातिसूचक गाली गलौज कर मारपीट की। बचाव में आई पत्नी के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएग...