पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया जिले में घटी दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी अगर 16 साल का मासूम बच्चा पुलिस को न देता तो शायद इस हैवानियत का खुलासा कई दिन बाद होता। जिस गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। और फिर बोरे में शवों को भरकर तालाब में फेंक दिया गया। उस घटना पर पूरे गांव ने चुप्पी साध ली। घटना के बाद पूरा गांव खाली हो गया। पुलिस को भी घटना की जानकारी करीब 10 घंटे बाद मिली। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा टेटगामा गांव में एक महादलित परिवार का ही खात्मा कर दिया गया। इस घटना में कोई बचा तो परिवार का एक लड़का सोनू कुमार। जो डर से अपने ननिहाल चला गया। उसने सुबह पांच बजे पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस के मुताबिक लड़के के द्वारा पूरे गांव की संलिप्तता बताई...