पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया। पूर्णिया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजीगंज पंचायत के टेटगामा गांव में पिछले दिन एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या की खबर सुनकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ संजीव कुमार ने घटना स्थल पहुंचे। डॉ संजीव कुमार ने बताया कि यह एक हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा कि किसी भी शर्त पर सरकार दोषियों को नहीं बख्सेगी। डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने इस घटना को बहुत दुखद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...