सीवान, अगस्त 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला सहकारिता कार्यालय परिसर में डीसीओ सौरभ कुमार द्वारा शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के कम यह पाया गया कि कई समितियों द्वारा अबतक पांच लॉट या इससे अधिक के सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, को नहीं की गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा जानबूझकर सीएमआर आपूर्ति में शिथिलता बरती जा रही है। ऐसी इनकी लापरवाही पर विभाग के उच्च स्तर पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन अवलोकन किया जा रहा है, एवं काफी नाराजगी व्यक्त की जा रही है, जो अत्यंत ही खेदनजनक स्थिति है। समितियों के द्वारा अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर 31 जुलाई तक विभागीय पोर्टल के अनुरूप आपूर्ति किया जाना शेष रह गया है। इसमें औराई, कर्णपुरा, मझवलिया, बसंतपुर, जयजोर, रघुनाथपुर आदि पैक्स शामिल है। ...