बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लखमिनियां-मसूदनपुर पथ के मीरअलीपुर तिनमुहानी के समीप से एक नाश्ते की गुमटी पर छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गुमटी संचालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मीरअलीपुर तिनमुहानी मोड़ के समीप चोरी छिपे ढंग से नास्ते की दुकान की आड़ में शराब बेचा जा रहा है। सूचना पर छापेमारी कर पांच लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। साथ ही, गुमटी संचालक मीरअलीपुर गांव निवासी स्व.लुचो यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर मद्य निषेध की धारा के तहत कांड संख्या 521/25 दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...