अररिया, नवम्बर 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज पुलिस ने शनिवार को पांच लीटर देशी चलाई शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार युवक नगर पंचायत के पासवान टोला निवासी धीरेश कुमार पिता जयप्रकाश पासवान है। रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी धीरेश कुमार चोरी छिपे देशी शराब का कारोबार करता है। गिरफ्तार युवक के पास से पांच लीटर देशी शराब, 1540 रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद किया है। शनिवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...