विकासनगर, दिसम्बर 15 -- विकासनगर। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने सोमवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसआई विकासनगर रावत ने बताया कि आरोपी को चौकी सभावाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचाचन पाल सिंह पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम तिपरपुर सहसपुर के रूप में हुई है। आरोपी इस शराब को सभावाला में मजदूरों को बेचने के लिए ले जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...