एटा, मई 31 -- जिले के दुधारू पशुओं को गला घोटू बीमारी से बचाने के लिए एचएस बीक्यू वैक्सीनें लगाई जाएगी। शासन से संबंधित विभाग को पांच लाख से अधिक वैक्सीन डोज मिल हो चुकी हैं। विभाग अब अभियान चलाकर गांव-गांव पशुओं का वैक्सीनेशन कराएगा। शनिवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिले के दुधारू पशुओं में गला घोंटू बीमारी फैलने से रोकने के लिए शासन से कुल पांच लाख 47 हजार एचएस बीक्यू वैक्सीन डोज पशुपालन विभाग को प्राप्त हुई है। यह सभी वैक्सीन प्रत्येक ब्लॉक के अंदर कुल 76 हजार दुधारू पशु जैसे गाय और भैंस के लगाई जाएगी। पशुओं का वैक्सीनेशन कराने के लिए एक जून से अभियान शुरू होगा, जो कि आगामी 45 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी आठों ब्लॉक में कुल 125 पैरावेट सभी 5.47 लाख पशुओं का एसएच बीक्यू व...