गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- गाजियाबाद। साइबर थाने में अब पांच लाख से कम की ठगी के मुकदमे भी दर्ज हो सकेंगे। साइबर अपराध पर प्रभारी कार्रवाई को लेकर प्रदेश में पहली मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने बनाई है। इसके तहत साइबर अपराध के मामलों का पर्यवेक्षण करने के लिए तीनों जोन में एक-एक एसीपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने बताया कि वर्तमान परिवेश में साइबर अपराध पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। वर्ष 2025 में जुलाई माह तक गाजियाबाद के थानों में साइबर ठगी के 566 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इस अवधि में लगभग 11 हजार शिकायतें एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त हुई हैं। ऐसी परिस्थिति में साइबर अपराध की चुनौती का सामना करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने एसओपी बनाई गई है। इसके तहत साइबर क्राइम थाने में पा...