कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। स्वच्छ भारत मिशन और जनभागीदारी की बदौलत जिले में स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंच चुका है। जिले में अब तक पांच लाख से अधिक परिवारों ने अपने घरों में शौचालय बनवा लिए हैं, बावजूद इसके कई जगह गंदगी की अंबार दिखता है। जिले में बनवाए गए कई शौचालय क्षतिग्रस्त भी हो चुके हैं। सरकारी योजनाओं के साथ स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने मिलकर जिले में शौचालय निर्माण को एक जनआंदोलन का रूप दे दिया है। जिससे खुले में शौच से काफी हद तक मुक्ति मिली है मगर अभी इसमें काफी सुधार की जरूरत है। जिले में स्वच्छता मिशन वर्ष 2014 से शुरू हुई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन की टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस अभियान में जिले का सफर उल्लेखनीय रहा है। पहले जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खुले में शौच की स्थिति आ...