हरदोई, दिसम्बर 17 -- हरदोई। जनपद में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-एसआईआर) की कवायद अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जनपद के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 30 लाख 19 हजार 415 मतदाताओं की गहन पड़ताल की गई। इस व्यापक सत्यापन के बाद मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से कुल पांच लाख 51 हजार 613 मतदाताओं के नाम हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसआईआर रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान सबसे अधिक संख्या मृतक मतदाताओं की सामने आई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 1 लाख 2 हजार 489 मृतक मतदाता चिन्हित किए गए हैं। अब इनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इसके अलावा 1 लाख 31 हजार 932 ऐसे मतदाता पाए गए जो लंबे समय से अपने पते पर नहीं मिले या लापता श्रेणी में दर्ज किए गए हैं।

हि...