दरभंगा, जुलाई 23 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव में गत 21 जुलाई की रात चोरों ने पूर्व सैनिक लाल बहादुर सहनी के घर का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली। बगल के रूम में चोरी की आहट सुनकर जैसे ही पूर्व सैनिक की पुत्री अनुराधा बाहर निकली, चोर ने उस पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया। हालांकि लड़की ने तत्काल कमरा बंद कर लिया। लोगों को जगते देख चोरी गए कुछ सामान को लेकर ही चोर भाग सके। राम उदार सहनी ने बताया कि उसके पिता लाल बहादुर सहनी एवं मां कमला देवी अलग-अलग कमरे में सोये थे। बहन अनुराधा भी अपने कमरे में आराम कर रही थी। चोर घर के पीछे से चाहरदिवारी फांदकर आंगन में प्रवेश कर गये। मां-पिताजी के कमरे में बाहर से हैंडल लगा दिया। तीसरे कमरे में घुसकर चोरी शुरू कर दी। वहां से लगभग पांच भर सोना निकल लिया। इसी बीच आ...