मेरठ, नवम्बर 18 -- शहर में फिर से शुरू कराए गए बिजली मरम्मत कार्यों के साथ आरडीएसएस योजना, बिजनेस प्लान एवं सीएम ग्रिड योजना के तहत बिजली संबंधित कार्यों के चलते विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सोमवार को शहर के कई इलाकों में करीब पांच लाख से अधिक आबादी ने चार से पांच घंटे बिजली और पानी संकट झेला। बाजारों से लेकर गली-मोहल्लों तक लोगों में बिजली-पानी संकट को लेकर रोष व्याप्त है। सोमवार को पीएल शर्मा अस्पताल उपकेंद्र के पटेल नगर एवं डफरिन फीडर से जुड़े पटेलनगर, बनबटान, सैन वाली गली, अहमद रोड डफरिन आदि इलाकों में लोगों ने पांच से छह घंटे बिजली संकट झेला। इन इलाकों में आरडीएसएस के तहत जर्जर तारों को बदलने का कार्य कराया गया। कार्य के लिए सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक का शटडाउन प्रस्तावित था, लेकिन करीब पांच बजे बिजली आपूर्ति...