मिर्जापुर, सितम्बर 23 -- विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस प्रतिपदा के अवसर पर मां विंध्यवासिनी के शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन के लिए विंध्य दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। विंध्यधाम के तीर्थ पुरोहितों के मुताबिक लगभग पांच लाख भक्तों ने मातारानी के दरबार में शरणागत होकर अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किए। सोमवार को भोर में तीन बजे मंगला आरती के पूर्व से ही विन्ध्यधाम की सभी गलियों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई। माता रानी की एक झलक पाने की लालसा मन में लिए जयकारे से विंध्यधाम की गलियां दैदीप्यमान होतीं रहीं। समूचे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड से मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। विंध्यधाम क...