गोरखपुर, मई 14 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ निवासी विवाहिता व उसके दो बेटियों को ससुराल वाले कार व पांच लाख दहेज के मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के तहरीर पर पुलिस ससुराल वालों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के नौसढ़ निवासी विवाहिता ने दिए तहरीर में बताया ससुराल वाले पांच लाख दहेज व कार के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। मुझे व मेरी दो बेटियों को मारते पीटते है। मुझे व बेटियों को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता के तहरीर पर पुलिस पति विनोद सिंह, ससुर नारद सिंह, सास बालकुन्ता, देवर प्रमोद, उनकी पत्नी पूनम, ननद पूनम, नन्दोई अर्जुन, भसूर पप्पू पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...