वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में काशी के लगभग पांच लाख वोटर जिला प्रशासन के नेटवर्क से बाहर हैं और बूथ पर भी उनकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। निर्वाचन कार्यालय ने 11 दिसंबर के बाद इन्हें अनुपस्थित मानते हुए वोटरलिस्ट से नाम हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जनपद में कुल 31,53,705 मतदाता हैं। एसआईआर अभियान के दौरान वर्ष 2003 और 2025 की वोटरलिस्ट के मिलान में 41.63 फीसदी यानी 10 लाख से अधिक मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई। लगभग 52 फीसदी वोटरों की मैपिंग सफल रही। इसके अलावा करीब 73 हजार मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, दो लाख से अधिक मतदाता हमेशा के लिए दूसरे विधानसभा क्षेत्र या बूथ पर शिफ्ट हो चुके हैं। लगभग दो लाख ने एसआईआर का फार्म लेने क...