प्रयागराज, अगस्त 13 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से एक सितम्बर को देशभर के पांच लाख विद्यालयों में 'हमारा विद्यालय -हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्रार्थना सभा में पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, राष्ट्रीय संस्कृति के उत्थान समेत पांच संकल्प दिलाया जाएगा। इस संबंध में अल्लापुर में बुधवार को बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री डॉ. संतोष शुक्ल ने बताया कि यूपी में लगभग डेढ़ लाख प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा में संकल्प लिए जाएंगे। बैठक में डॉ. पवन, डॉ. शुभेन्दु मिश्र, कृष्ण त्रिपाठी, विंध्यवासिनी, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. अभिषेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...