कानपुर, जून 2 -- गर्मी में बिजली को लेकर शहर में हाहाकार मचा है। रविवार को पांच लाख लोग बिन बिजली बेहाल रहे। कई मोहल्लों में लाइट न आने से गुस्साए लोगों ने शनिवार रात को जरीबचौकी सब स्टेशन बंद करा दिया। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह इसे चालू कराया। रविवार शाम को आई आंधी से 26 सब स्टेशन बंद कर दिए गए, जिन्हें एक घंटे बाद चालू किया गया। शनिवार रात को जरीब चौकी सब स्टेशन के कई क्षेत्रों की बिजली बिजली गुल हो गई। बड़ी संख्या में लोग सब स्टेशन पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। पूरे सब स्टेशन की बिजली बंद करा दी गई। मौके पर पुलिस फोर्स के पहुंचने पर भीड़ शांत हुई। रविवार शाम को आंधी से आरपीएच समेत 26 सब स्टेशन बंद किए गए। 33/11 केवी फजलगंज सब स्टेशन की बिजली भूमिगत फॉल्ट होने से गुल हो गई। इससे कई घंटे तक फायर ब्रिगेड, गोल्ड स्पॉट, इंडस्ट्रियल स्टेट, फ...