छपरा, जून 10 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मंगलवार को कहा कि 20 जून को सीवान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में चलने के लिए सारण जिला पश्चिमी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वार पांच लाख लोगों को निमंत्रण पत्र दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने जलालपुर बाजार में निमंत्रण पत्र बांटने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में गरीबों, किसानों, महिलाओं सहित विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने के साथ ही भारत की गरिमा को विश्व पटल पर कायम किया है। एनडीए कार्यकर्ता पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल करने के लिए आज से निमंत्रण पत्र का वितरण करेंगे। उन्होंने बाजार के एक एक दुकानदार से संपर्क कर स्वयं अपने हाथों से निमंत्रण दिया। मौके ...