कन्नौज, नवम्बर 12 -- -अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज छिबरामऊ, संवाददाता। शादी तय कर पांच लाख रुपये लेने के बाद कार और पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर मामला बिगड़ गया। इस पर लडक़े ने शादी करने से ही मना कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लडक़ा सहित परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सौरिख थाना क्षेत्र के नगला दुनआ निवासी मोहम्मद इसराइल मंसूरी पुत्र अलाउद्दीन ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री नगमा बानो की शादी जनपद औरैया के थाना फफूंद के गांव पता निवासी मोहम्मद गुलशन पुत्र यासीन मंसूरी के साथ तय की थी। जिसमें 9 जून 2025 को रुकाई में उसने एक लाख का सामान सहित फल फ्रूट एवं 4 लाख रुपये नगद दिए थे। उसके बाद 10 अक्टूबर 25 को उसके गांव नगला दनूआ में रिंग...